होम / Deal On Mobile: यहां सेल पर मिलेगा साल 2023 का पहला सबसे महंगा फोन, जानिये इसके फीचर्स

Deal On Mobile: यहां सेल पर मिलेगा साल 2023 का पहला सबसे महंगा फोन, जानिये इसके फीचर्स

• LAST UPDATED : January 10, 2023

Deal On Mobile:

Deal On Mobile: अमेजन पर 2023 का पहला सबसे महंगा फोन लॉन्च हो गया है। यह फोन IQOO 11 5G है।ज जिसकी कीमत 51,999 रुपये से शुरू है। आपको बता दे इस फोन को ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से लेने पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इन सारे ऑफर को मिलाकर ये फोन 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन प्राइम मेंबर्स इस फोन को एक दिन पहले ही खरीद सकते हैं।

जानिए इस फोन की खासियत
  • इस फोन की डिस्प्ले और फोनों से अलग है और ये पहली 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है जो एकदम अलग दिखती है और टच में बेहद स्मूद है।
  • इस फोन में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास है और सिलिकॉल लैदर फिनिश है। फोन का लुक काफी स्मार्ट है।
  • इस फोन में दमदार बैटरी है। जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये बैटरी सिर्फ 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।
  • फोन में 50MP के साथ GN5 अल्ट्रा सेंसिग कैमरा है। फोन में 4K सुपर नाइट वीडियो बना सकते हैं। फोन का सिलिकॉल लैदर फिनिश है।
  •  फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोससर है और वैपर कूलिंग चैंबर भी है जिससे गेमिंग या फोन के ज्यादा इस्तेमाल से ये हीट अप नहीं होता।
Tecno Phantom X2 5G
  • इस फोन को टक्कर देने के लिये एक और नया फोन लॉन्च हुआ है। Tecno Phantom X2 5G जिसकी कीमत  51,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 23% का डिस्काउंट है। जिसके बाद इसे 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • इस फोन में 64MP का कैमरा है। जिसमें OIS का अल्ट्रा क्लीयर नाइट कैमरा भी लगा है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6.8 इंच की FHD AMOLED स्क्रीन है जिसमें डुअल कर्व्ड है।
  • इसमें दो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली सिम लगती हैं। फोन में 8GB RAM है जिसे 5GB एक्सपेंड और किया जा सकता है। फोन में 256GB स्टोरेज है।

 

ये भी पढ़े: कल से शुरू होगा ऑटो एक्सपो 2023, जानिए इसकी सभी डिटेल्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox