India News (इंडिया न्यूज़), Difference Between eSIM vs Physical Sim, दिल्ली: आजकल हर कोई ट्रेंड को फॉलो कर रहा है, जो ट्रेंड कर रहा है लोग उसी के हिसाब से अपनी जिंदगी जीना जा रहे हैं। आजकल ई-सिम का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। वैसे तो हर किसी ने फिजिकल सिम जरूर देखें होगें और हो सकता है कई लोग अपने फोन में ई-सिम का भी प्रयोग कर रहे हो। वहीं आपको बता दे आज भी अधिकतर लोग ई-सिम से अनजान है। उन्हें नहीं पता की यह सिम क्या होता है। इसे कैसे प्रयोग करते हैं। तो आइए जानते हैं ई-सिम क्या है और ई-सिम और फिजिकल सिम में क्या अंतर है।
eSIM एक डिजिटल सिम कार्ड है, जो डिवाइस में ही एम्बेड किया जाता है। बता दे eSIM तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि वे फिजिकल सिम के मुकाबले कई बेनिफ्ट्स के साथ आते हैं।
फिजिकल सिम को डिवाइस में फिजिकल तौर पर डाला जाता है। फिजिकल सिम कार्ड अभी तक के सबसे सामान्य प्रकार के सिम कार्ड हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे यदि आप एक छोटा, सुरक्षित और सुविधाजनक सिम कार्ड ढूंढ रहे हैं, तो eSIM अच्छा विकल्प है। यदि आप एक ऐसे सिम कार्ड की तलाश कर रहे हैं जो व्यापक रूप से उपलब्ध हो और कम खर्चीला हो, तो एक फिजिकल सिम आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
ये भी पढ़े: तूफान के कारण हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हुई कैंसिल, 18 मई को हुआ था शुभारम्भ