होम / Digi Yatra: हवाई सफर करना हुआ अब और भी आसान, “डिजी यात्रा” के लिए ऐसे करें पंजीकरण 

Digi Yatra: हवाई सफर करना हुआ अब और भी आसान, “डिजी यात्रा” के लिए ऐसे करें पंजीकरण 

• LAST UPDATED : December 5, 2022
Digi Yatra:

Digi Yatra: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतवासियों को डिजी यात्रा की सौगात दी है। नेता ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत में डिजी यात्रा सेवा शुरू की। बता दें कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी (FRT) के आधार पर हवाई अड्डों पर यात्रियों के संपर्क रहित प्रॉसेसिंग करना है।

बिना कागज कर सकेंगे यात्रा

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आधार-आधारित सत्यापन और एक सेल्फ इमेज कैप्चर का इस्तेमाल करके खुद को डिजी यात्रा ऐप पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर्ड होने के बाद यात्री कागज के बिना और संपर्क रहित तरीके से समर्थित हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर विभिन्न चेक पॉइंट्स से यात्रा कर सकेंगे।

इन हवाई अड्डों पर शुरू हई सेवा

बता दें कि शुरुआती दौर में इस सेवा को तीन हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डा, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल हैं। वहीं मार्च 2023 तक इस सेवा का विस्तार हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा के हवाई अड्डों तक किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल डिजी यात्रा सेवा घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए ही शुरू की जा रही है।

कैसे करें पंजीकरण 

यदि आप डिजी यात्रा सेवा का उपयोग करने चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करके पंजीकरण करना होगा।

1. सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आइफोन पर डीजी यात्रा ऐप को डाउनलोड करें।
2. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए Get Started बटन पर टैप करें।
3. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर टैप करें।
4. ऐसा करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसको दिखाई देने वाली स्क्रीन पर दर्ज करें।
5. अब स्क्रीन के नीचे वॉलेट विकल्प पर टैप करें।
6. पहचान क्रेडिट विकल्पों पर टैप करें और अपना आधार सत्यापित पहचान प्रमाण पत्र अपलोड करें।
7. अब पूछे जाने पर अपनी सेल्फी अपलोड करें और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट कर लें।

ये भी पढ़ें: सावधान! दिनभर चाय पीने के होते हैं कई नुकसान, इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox