होम / Electric Hot Bag: इलेक्ट्रिक बैग खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानिए असली परख करने का तरीका

Electric Hot Bag: इलेक्ट्रिक बैग खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानिए असली परख करने का तरीका

• LAST UPDATED : January 16, 2023

Electric Hot Bag:

Electric Hot Bag: देश में बढ़ रही ठंड के बीच हमें कई समस्यों का सामना करना पड़ता है। हमारे शरीर को कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है। जैसे कभी कमर दर्द तो कभी घुटनों का दर्द। इन दर्द से राहत पाने के लिए हमें इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड की याद आती है, जो सर्द मौसम में गर्माहट देता हैं। बता दे इन हॉट बैग का इस्तेमाल ठंड के दिनों में बुजुर्गों से लेकर सभी उम्र के लोग करते है। मार्केट में आसानी से 100 से 300 के बीच अच्छे-खासे इलेक्ट्रिक हॉट बैग मिल जाते हैं।

हॉट बैग खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान
  • इलेक्ट्रिक हॉट बैग आकार में ज्यादा बड़ा और वजन में ज्यादा भारी ना हो। क्योंकि ऐसा होने पर आप इसका आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
  • इलेक्ट्रिक हॉट बैग कम बिजली के खपत वाला इलेक्ट्रिक हॉट बैग ही खरीदें। अक्सर सस्ते हॉट बैग में ये समस्या आती है।
  • अब मार्केट में सस्ते इलेक्ट्रिक हॉट बैग भी आने लगे हैं। इनके दाम भले ही कम हो लेकिन इनमें आग लगने का खतरा रहता है। इसके अलावा, इन सस्ते इलेक्ट्रिक हॉट बैग में भरा जाने वाला तरल पदार्थ तेज गर्म होने पर कभी भी लीक कर सकता है। ऐसे में, हमें अच्छी क्वालिटी वाला इलेक्ट्रिक हॉट बैग ही खरीदें।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली बनी कश्मीर, 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox