होम / Godrej AC: ये शानदार AC हुआ लॉन्च, सर्दी में मिलेगी राहत और गर्मियों में देगी ठंडी हवा

Godrej AC: ये शानदार AC हुआ लॉन्च, सर्दी में मिलेगी राहत और गर्मियों में देगी ठंडी हवा

• LAST UPDATED : December 12, 2022

Godrej AC: Godrej Appliances ने अपने Godrej Hot & Cold Air Conditioners को देश में लॉन्च कर दिया है। Godrej का ये ऑल-वेदर AC 1.5 टन कैपिसिटी के साथ मिलता है। इसमें 3-स्टार एनर्जी एंफिशिएंसी रेटिंग है। इसी के साथ इसमें 5-in-1 कर्नवर्टिबल टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट आता है। इससे यूजर्स 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स को चुन सकेंगे।

इतनी है इस AC की कीमत

Godrej Hot and Cold AC को 65,900 रुपये के साथ उतारा गया है। इसे पूरे देश में सभी प्रमुख स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस एसी को जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस AC के साथ 1 साल की कंप्रहेंसिव वारंटी मिलती है। इसके अलावा ये एसी 5 साल PCB वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के उपलब्ध होगा।

जानें इसके फीचर्स

जैसा इसके नाम से ही ये साफ है कि ये  AC ठंडी और गर्म दोनों हवा देता है। ऐसे में इसे सभी वेदर कंडीशन में इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ये 50 डिग्री तक हाई और -7 डिग्री तक लो टेम्परेचर को हैंडल करने में सक्षम है।

मिलते हैं 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स

इस एसी में ट्वीन रोटेटरी इन्वर्टर कंप्रेसर भी मौजूद है। इससे रेफ्ररिजरेंट फ्लो एफिशिएंट रहेगा। इसमें Quick Defrost Technology भी दी जाती है। इसके होने से डिफ्रॉस्ट साइकिल कम होता है। 5-in-1 Convertible Technology से यूजर्स को 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स मिल जाते हैं।

नहीं पहुंचता ओजोन को नुकसान

इससे आप अपने अनुसार कूलिंग या हीटिंग को सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस AC में रूम में मौजूद लोगों की संख्या और पर्सनल टेम्परेचर प्रीफरेंस को भी सेट कर सकते हैं। वहीं, इसमें नैनो कोटेड एंटी-वायरल फिल्टर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये 99.9% वायरल पार्टिकल्स को एयर से हटाकर कंज्यूमर को सेफ्टी प्रदान करता है। इसमें 100 प्रतिशत कॉपर क्वॉइल का प्रयोग किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये एसी इको-फ्रेंडली R32 रेफ्ररिजरेंट के साथ दिया जाता है। ऐसे में ओजोन को नुकसान नहीं पहुंचता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले हफ्ते 200 से ज्यादा डेंगू के केस आए सामने, जानें इस साल का आंकड़ा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox