Instagram Down: मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवाएं लगातार दूसरी बार डाउन हो गई थीं। इस मामले में मेटा ने कहा कि कंपनी ने उस परेशानी को ठीक कर लिया है जो यूजर्स को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से रोक रहा था।
इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर थोड़े समय के लिए ठप पड़ गया था। डाउन डिटेक्टर ने बताया कि आज रात करीब 1 बजे यह डाउन हुआ था। ऐसा करीब एक घंटे तक रहा। अभी हाल ही में व्हाट्सअप भी करीब 2 घंटे तक डाउन था।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि कॉन्फ्रीगेशन चेंज के कारण यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने जानकारी दी कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर पर 11,000 से ज्यादा यूजर्स ने एप्स को एक्सेस करने, मैसेज भेजने और अपने अकाउंट में लॉग-इन करने जैसी परेशानी की शिकायत की थी।
इससे पहले 25 अक्तूबर के दिन दोपहर 12.30 बजे से इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की सेवाएं ठप हो गई थीं। यूजर्स चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने में असमर्थ थे। से वहीं, स्टेटस भी अपलोड नहीं हो रहा था। डाउन डिटेक्टर ने भी इस डाउन की पुष्टि की गई थी। यह डाउन लगभग दो घंटे तक बना रहा था।
ये भी पढ़ें: डेढ़ घंटे के बाद चला व्हाट्सएप, करोड़ों यूजर्स रहे परेशान