Sunday, July 7, 2024
HomeTechInstagram Reel Download: कुछ ही सेकेंड में ऐसे सेव करें इंस्टाग्राम रील,...

Instagram Reel Download:

Instagram Reel Download: आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम चलाना पसंद करता है, खासतौर पर तो रील्स देखना सबको पसंद होता है। बता दे लोग सभी एप के मुकाबले इंस्टाग्राम पर अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं। दरअसल Tiktok के बैन होने के बाद लोगो ने इंस्टाग्राम का ही रुख किया है। यहां कुछ लोग वीडियो क्रिएट करते हैं, तो कुछ लोग उन वीडियो को देखते हैं।

सभी रील होगी डाउनलोड 

आपको बता दे कई बार हम रील देखने के बाद उन्हें डाउनलोड करना भी चाहते है। कुछ तो रील को डाउनलोड कर वॉट्सएप पर भी शेयर करते हैं। रील को डाउनलोड करने के कई सारे तरीके बताए जाते हैं। कुछ लोग अलग से एप डाउनलोड करने की सलाह भी देते हैं, पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना किसी एप को डाउनलोड किए रील को डाउनलोड कर सकेंगे।

बिना एप के रील डाउनलोड करें रील
  • बिना किसी एप का सहारा लिया रील डाउनलोड करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है।
  • इसके बाद उस रील को ओपन करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब शेयर के बटन पर क्लिक करना है, और ‘add reel to your story’ पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही रील आपकी स्टोरी पेज पर आ जायेगी. हालांकि इसका साइज छोटा होगा। अब आपको जूम करके इसके साइज को बड़ा कर लेना है।
  • यह करने के बाद ऊपर दाएं कोने पर दिख रहे उल्टे तीर के निशान पर क्लिक कर रील को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आप रील को अपनी गैलरी में देख पाएंगे। आप देखेंगे कि रील म्यूजिक के साथ ही डाउनलोड होगी।

 

ये भी पढ़े: राखी सावंत ने जारी रखा अपना ड्रामा, दिया ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोज

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular