Jio 5g Plans: Jio द्वारा 5G सर्विस को अक्टूबर महीने में लॉन्च कर दिया गया था। वहीं, कंपनी के 5G रिचार्ज प्लान्स की जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी। लेकिन अब जियो ने अपने 5G प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये जानकारी दे दी है कि किन रिचार्ज प्लान्स के साथ 5G डेटा मिलेगा और किन प्लान्स के साथ नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि जियो की 5G सर्विस अभी चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। ऐसे में कंपनी पूरी तरह से 5G प्लान्स को लॉन्च नहीं कर रही है। लेकिन Jio के बहुत से प्लान्स में 5G की सर्विस दी जा रही है। कंपनी द्वारा इस सर्विस को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोची और दूसरे इलाको में लॉन्च किया गया है। जियो की 5G सर्विस गुजरात के सभी 33 जिला हेडक्वार्टर्स में उपलब्ध है।
जियो द्वारा अभी तक अलग से 5G रिचार्ज प्लान का एलान नहीं किया गया है। वहीं, कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि किन रिचार्ज प्लान्स में कंज्यूमर्स को 5G सपोर्ट मिलेगा। कंपनी जिन प्लान्स में 5G सपोर्ट दे रही है, उन सभी की जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दी है। बता दें कि 239 रुपये से कम दाम वाले रिचार्ज प्लान्स के साथ 5G की सुविधा नहीं दी जा रही है। 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको कम से कम 239 रुपये का रिचार्ज करना होगा। जियो के अनुसार 239 रुपये या इससे ऊपर के प्लान्स की डिटेल्स में बताया गया है कि ये प्लान्स अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं।
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर जारी हुआ नया फीचर, अब पता कर सकेंगे कितनी बार देखा गया आपका ट्वीट