Most Expensive Phone: कंपनियां हर रोज़ नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। कंपनियां लगातार नए फीचर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में ला रही हैं। आपको बता दे लोग अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से अपने स्मार्टफोन का चयन करते हैं। मार्केट में मामूली बजट से लेकर प्रीमियम फोन तक मौजूद हैं। जिन लोगों का बजट अच्छा होता है, वो बेहतर से बेहतर और महंगे से महंगा स्मार्टफोन भी खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा फोन भी मौजूद जिसकी कीमत हवाई जहाज से भी ज्यादा है। आपको बता दे यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है। जिसकी कीमत जगुआर और BMW से भी ज्यादा हैं।
आपको बता दे यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है। जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग करीब 395 करोड़ रुपये है। जिसको बनाने के लिए Falcon Supernova ने iPhone 6 को कस्टमाइज किया है। एपल ने साल 2004 में आईफोन 6 को पेश किया था। फाल्कन सुपरनोवा ने आईफोन 6 को 24 कैरेट गोल्ड से सजाया है। इसके साथ ही इसके रियर पैनल में एक बड़ा पिंक कलर का डायमंड अटैच किया है।
इसके अलावा भी कंपनी ने इसे प्लेटेनियम से कोट भी किया है। इस फोन में यूजर्स की सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा गया है। इसमें इंफॉर्मेंशन को सिक्योर करने के लिए हैक प्रीवेंशन टेक्नोलॉली का इस्तेमाल हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिंक डायमंड फाल्कन सुपरनोवा का यह फोन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है।
ये भी पढ़े: देवोलीना भट्टाचार्जी ने उठाया शादी के राज़ से पर्दा, शेयर कीं तस्वीरें