होम / आज है Nokia G60 5G की पहली सेल, जानें इस शानदार फोन कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

आज है Nokia G60 5G की पहली सेल, जानें इस शानदार फोन कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

• LAST UPDATED : November 8, 2022

Nokia Phone Sale: आज Nokia G60 5G की पहली सेल लगने जा रही है। ये फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है जो कि अब ओपन सेल पर आ गया है। ये स्मार्टफोन  50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल रहा है। इसकी बैटरी 4500mAh की है और इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

3 साल तक आएंगे अपडेट्स

Nokia G60 5G स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिंयस के साथ आता है। इसे अगले तीन साल तक अपडेट्स मिलता रहेगा। अगर आप क्लीन यूआई वाला फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो इसे चुन सकते हैं। तो आइए जानें इसकी कीमत और फीचर्स

इतनी है इस फोन की कीमत

इस फोन में केवल एक कॉन्फिग्रेशन है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का रेट 29,999 रुपये है। इसे आप Nokia India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन अन्य रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये आपको दो 2 कलर ऑप्शन में मिल जाता है।

स्पेसिफिकेशन्स-

Nokia G60 5G में 6.58-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले Full HD+ रेज्योलूशन वाला आता है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जाता है। हैंडसेट वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के मिलता है।

50MP का है कैमरा

इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है। नोकिया G60 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है। ये Android 12 पर काम करता है। इसमें तीन साल तक अपग्रेड आते रहेंगे। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 50MP का है।

मिलेगी 4500mAh की दमदार बैटरी

इस फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर होता है। फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी कैमरा आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

मिलते हैं ये फीचर्स

इस फोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट आता है। इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, GPS और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें: तीनों आरोपियों को SC ने किया बरी, पुलिस की लापरवाही आई सामने

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox