होम / Oppo 5g Phone: Oppo का ये शानदार 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलता है दमदार कैमरा, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Oppo 5g Phone: Oppo का ये शानदार 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलता है दमदार कैमरा, जानें स्पेसिफिकेशन्स

• LAST UPDATED : January 17, 2023

Oppo 5g Phone: Oppo A78 5G भारत में लॉन्च हो गया है। ये नया स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है। इस फोन में MediaTek Helio 700 प्रोसेसर आता है। इसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल जाता है। Oppo A78 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।

इतनी है फोन की कीमत

इस फोन की कीमत इंडिया में 18,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि ये रेट इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए रखा गया है। Oppo A78 5G दो कलर ऑप्शन Glowing Black और Glowing Blue में मिल जाता है। इस फोन की सेल 18 जनवरी से शुरू होगी।

EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध

बता दें कि आप ये फोन ओप्पो के ई-स्टोर के अलावा ऐमेजॉन और दूसरे बड़े रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। अगर आप Oppo A78 5G को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो इसपर 10 परसेंट का डिस्काउंट (1300 रुपये तक का) मिलेगा। इस फोन को 3167 रुपये प्रति महीने के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स-

Oppo A78 5G डुअल नैनो सिम के साथ आता है। ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। इस फोन में 6.56-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें 7nm MediaTek Dimensity 700 चिपसेट 8GB रैम के साथ आता है।

बढ़ा सकते हैं फोन की रैम

बता दें कि इसकी रैम को इंटरनल मेमोरी की मदद से 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

मिलता है 3.5mm का ऑडियो जैक

Oppo A78 5G के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है। जिसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, एक 3.5mm ऑडियो जैक के साथ ही एक USB Type-C पोर्ट मिलता है।

60 मिनट में होगा फुल चार्ज

फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कंपनी के मुताबिक, 60 मिनट में फोन को 0 से 100 परसेंट चार्ज हो सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, चेकिंग व्यवस्था को लेकर जानें नए नियम

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox