होम / Photo Editing Apps: दिवाली पर ली फोटोज को बनाना है और बेहतर, तो ट्राइ करें ये एडिटिंग ऐप्स

Photo Editing Apps: दिवाली पर ली फोटोज को बनाना है और बेहतर, तो ट्राइ करें ये एडिटिंग ऐप्स

• LAST UPDATED : October 21, 2022

Photo Editing Apps: त्योहारों का सीजन चल रहा है, अगले कुछ दिनों नें दीपावली का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। इसे लेकर हर जगह तैयारियां जारी हैं चाहें ऑफिस हो या घर, सभी जगहों पर दिवाली को अच्छे से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ फोटो तो क्लिक करते ही हैं। लेकिन कई बार आप अपनी तस्वीर को और भी ज्यादा सुदंर बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए हम आपको 4 ऐसे फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप इस दिवाली सीजन में अपनी तस्वीरों को ऑरिजनल फोटो से भी अच्छी बना सकते हैं।

Prisma

प्रिज्मा एक एआई-एन्हांस्ड आर्ट फिल्टर्स युक्त ऐप है। इस ऐप से आप ये अपनी फोटो को स्केच में बदल सकते हैं। आपको इसकी स्टाइल लाइब्रेरी में कई सारे फिल्टर देखने को मिल जाएंगे जो आपकी तस्वीरों बेहद खूबसूरत बना देते हैं। आपको बता दें कि ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।

Mojo

मोजो ऐप को ‘स्टोरीज़ एंड रील्स’ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरीज़ को पब्लिश कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी फोटोज को कोलाज में बदल सकते हैं। इसमें मौजूद कई फिल्टरों की मदद से आप अपनी फोटो को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। साथ ही इसमें मौजूद टेम्पलेट्स से फोटोज से एनिमेशन बना सकते हैं। वहीं, ये ऐप भी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में उपलब्ध है।

Polarr

इस ऐप के अंदर फोटो को सुंदर बनाने के लिए सारे फीचर्स हैं, जैसे कि एक्सपोज़र, हाइलाइट्स, कंट्रास्ट, शैडो और कलर कंट्रोल आदि। ये ऐप आपकी फोटोज को अलग दिखाने के लिए हाई क्वालिटी वाले फिल्टर का इस्तेमाल करता है। वहीं, ये आपको अपने पिक्चर्स में कई ओवरले जोड़ने की सुविधा भी देता है, जैसे कि कस्टम स्काई, वेदर, क्लाउड्स, फ्लेयर्स, टेक्सचर आदि। ये ऐप भी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर है।

Picsart

Picsart से आप अपने फोटोज को आकर्षक बना सकते हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसमें कई सारे फिल्टर्स भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी दिवाली की फोटोज को सुंदर बनाने के लिए कर सकते हैं। ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर ही मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: जानें धनतेरस की सही तारीख, बन रहे कई शुभ योग

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox