होम / Realme 10 Pro Series: रियलमी का ये शानदार फोन भारत में हुआ लॉन्च, आता है 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ

Realme 10 Pro Series: रियलमी का ये शानदार फोन भारत में हुआ लॉन्च, आता है 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ

• LAST UPDATED : December 8, 2022

Realme 10 Pro Series: रियलमी ने अपने नए नंबर सीरीज फोन Realme 10 pro को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के साथ शानदार डिस्प्ले आता है। रियलमी 10 प्रो में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और रियलमी 10 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5जी प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।

Realme 10 सीरीज का इतना है रेट

बता दें कि रियलमी 10 प्रो को डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। रियलमी 10 प्रो प्लस को भी डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही 8 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स को आप 14 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा सकेंगे।

रियलमी 10 प्रो प्लस की स्पेसिफिकेशन-

रियलमी 10 प्रो प्लस में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल आता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलता है। डिस्प्ले के साथ ही 2.3मिमी का बॉटम दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि यह कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में दुनिया के सबसे पतले बेजल वाला डिजाइन है। डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले के साथ 2160Hz PWM डिमिंग का पहला बैच है। डिस्प्ले के साथ बिल्ट-इन आई प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और माली-जी68 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है।

मिलती है दमदार बैटरी

फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट है। इसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। रियलमी 10 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Realme 10 Pro की स्पेसिफिकेशन

रियलमी 10 प्रो के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 आता है। इसमें 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाता है। इसमें रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली (8 जीबी फिजिकल और 8 जीबी वर्चुअल) बढ़ा सकते हैं।

होगा 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज

फोन में डुअल कैमरा सेटअप है दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का आता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का आता है। रियलमी 10 प्रो में 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: करना चाहती हैं न्यूड मेकअप, तो ये टिप्स करें ट्राई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox