होम / Realme 10 Series: जल्द आ रहा है Realme 10, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Realme 10 Series: जल्द आ रहा है Realme 10, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

• LAST UPDATED : October 30, 2022

Realme 10 Series: स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्दी ही अपने Realme 10 सीरीज को लाने वाला है। इस सीरीज में Realme 10 4G और Realme 10 Pro+ 5G को लॉन्च किया जाएगा। Realme 10 फोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है। पेश किए जाने से पहले इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि Realme 10 4G को 4G कनेक्टिविटी और MediaTek Helio G92 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के साथ बड़ी बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

इतनी हो सकती है Realme 10 की कीमत

बता दें कि कंपनी Realme 10 को ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। हां लेकेन अब तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही Realme 9 5G को लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। संभावना जताई जा रही है कि Realme 10 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन-

इस नए फोन के लीक्स से पहले फोन का एक पोस्टर देखने को मिला था। इस पोस्टर में Realme 10 सीरीज फोन के कलर और डिजाइन की जानकारी दी गई थी। अब इस फोन के अन्य लीक्स भी देखने को मिल रहे हैं। Realme 10 4G 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी और इसकी रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स होगा। इस फोन में MediaTek Helio G92 प्रोसेसर मिलेगा।

कैमरा और बैटरी लाइफ-

Realme 10 के साथ डुअल कैमरा सेटअप आएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। उम्मीद है कि फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी देखने को मिले। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो Realme 10 4G में 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आएगा। इसकी चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आज सूर्य को अर्घ्य देते समय भूलकर भी न करें ये गलती, इन बातों का रखें ध्यान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox