होम / Samsung Galaxy A04s: कम कीमत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A04s, मगर Features उड़ा देंगे आपके होश

Samsung Galaxy A04s: कम कीमत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A04s, मगर Features उड़ा देंगे आपके होश

• LAST UPDATED : October 3, 2022

Samsung Galaxy A04s:

Samsung ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy A04s में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। हालांकि Samsung Galaxy A04s 4G सपोर्ट के साथ आता है, मगर कंपनी ने कम कीमत में बेहरतरीन फीचर देकर अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है।

Samsung Galaxy A04s

Samsung Galaxy A04s

स्पेसिफिकेशन (Specification)

Samsung Galaxy A04s में एंड्रॉयड 12 के साथ One UI Core 4.1 दिया गया है। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के साथ ही 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है। Samsung Galaxy A04s ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A04s

Samsung Galaxy A04s

बैटरी (battery)

Dolby Atmos ऑडियो के सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy A04s में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5 और GPS/A-GPS है। फोन में फीचर की कमी नहीं रखी है। इसमें ग्राहकों को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। वहीं बात करें फोन की बैटरी की तो सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A04s

Samsung Galaxy A04s

कीमत (Price)

डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy A04s की शुरुआती कीमत महज 13,499 रुपये रखी गई है। जिसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy A04s को तीन कलर वेरियंट ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी SBI के बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi में चल रही ये कारें अब तुरंत होगी जब्त, दिल्ली सरकार ने दी चेतावनी!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox