Tuesday, July 9, 2024
HomeTechSmartphone Reset: क्या आपके पास है पुराना सैमसंग स्मार्टफोन, तो ऐसे करें...

Smartphone Reset:

Smartphone Reset: हर कोई जब अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रीसेट करता है तो इसके पीछे कोई न कोई वजह होती हैं। हो सकता है इंसान नया स्मार्टफोन खरीदकर पुराना स्मार्टफोन निकालना चाहता हो। या हो सकता है खराब परफॉर्मेंस या कम स्पेस के चलते स्मार्टफोन रीसेट करना चाहता हो। आपको बता दे अगर आप अपना डिवाइस किसी को दे रहे हैं तो इसे रीसेट करना एक अच्छा विचार है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रीसेट होने पर आपका सभी डेटा रिमूव हो जाता है।

अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए स्टेप बाय स्टेप एक प्रोसेस लेकर आए हैं, जिससे आप अपने पुराने सैमसंग स्मार्टफोन को रीसेट कर सकते हैं और खूब सारा स्पेस पा सकते है।

पुराने सैमसंग स्मार्टफोन को कैसे करें रीसेट 
  • होम स्क्रीन पर स्वाइप करें या अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के एप्स पर टैप करें।
  • अब सेटिंग ऐप पर टैप करें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और फिर General management विकल्प पर टैप करें।
  • अब रीसेट विकल्प पर टैप करें।
  • दिए गए ऑप्शंस में से फ़ैक्टरी डेटा रीसेट विकल्प पर टैप करें।
  • अब नीचे की ओर स्क्रॉल करें और रीसेट विकल्प पर टैप करें।
  • उम्मीद करते हैं कि आपको मालूम होगा कि रीसेट करने पर पूरा डाटा रिमूव हो जाता है, और इसे वापस नहीं पाया जा सकता है। अगर आप सहमत हैं तो इस बात को कन्फर्म करें।
  • अपना सैमसंग अकाउंट पासवर्ड दर्ज करें और फिर कन्फर्म विकल्प पर टैप करें। इसके बाद आपका सैमसंग स्मार्टफोन रीसेट हो जाएगा।

 

ये भी पढ़े: 12 घंटे से एम्स का सर्वर डाउन, मरीजों को झेलनी पड़ रही दिक्कत

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular