होम / Subtitle in YouTube Videos: आप बनातें है यूट्यूब वीडियो तो ऐसे एड करें सब टाइटल, फटाफट बढ़ेगी रीच

Subtitle in YouTube Videos: आप बनातें है यूट्यूब वीडियो तो ऐसे एड करें सब टाइटल, फटाफट बढ़ेगी रीच

• LAST UPDATED : December 13, 2022

Subtitle in YouTube Videos:

Subtitle in YouTube Videos: किसी भी यूट्यूब वीडियो में सबसे ज्यादा महत्व सबटाइटल का होता है। क्योंकि वीडियो के व्यूज बढ़ने में सबटाइटल काफी मदद करता है। आपको बता दे सबटाइटल होने से वीडियो को किसी दूसरी भाषा को जानने वाला व्यक्ति भी आसानी से देख और समझ सकता है।

वीडियो में ऐसे एड करें सबटाइटल 
  • सबसे पहले डेस्कटॉप पर अपने चैनल में लॉगिन कर
  • अपलोड वीडियोज आइकन पर क्लिक करके
  • वीडियो अपलोड करें
  • वीडियो से सम्बंधित डिटेल को भरें

आपको बता दे इसके बाद Video Elements में जाने पर आपको Add Subtitles का विकल्प मिलता है। जब आप Add पर क्लिक करेंगे, तो आपको Upload File, Auto-Sync और Type Manually तीन ऑप्शन मिलते है।

अपलोड फाइल

आपके अपने वीडियो में जिस स्क्रिप्ट को यूज किया है, अगर वो आपके पास है, तो आप With timing विकल्प को चुन सकते हैं। अगर आप टेक्स्ट को सिंक करने की जरूरत हो, तो Without timing विकल्प चुन सकते हैं। इससे यूट्यूब खुद से ऑटोमैटिकली आपकी वीडियो में सबटाइटल सिंक कर देता है।

ऑटो सिंक

इस विकल्प को चुनकर आप अपने कैप्शन को कॉपी और पेस्ट कर करेंगे, तो यूट्यूब वीडियो के अनुसार टेक्स्ट को ऑटो सिंक कर देगा।

टाइप मेनुअली

इस विकल्प के साथ आप अपने वीडियो के लिए सबटाइटल को मैनुअली भी टाइप कर सकते हैं। इसके बाद आप एक बार सबटाइटल चेक कर, उसे वीडियो के साथ मैच कर लें। अगर जरूरत हो, तो आप इसमें एडिट कर टाइमिंग को बदल सकते हैं और कोई शब्द गलत हो, तो उसे सही भी कर सकते हैं।

सबटाइटल करें चेक

वीडियो पब्लिश होने के बाद, चैनल पर जाकर वीडियो चेक करें। सबटाइटल ऑन करने पर आपको वीडियो के साथ-साथ सबटाइटल मिल जायेगा।

 

ये भी पढ़े: कपिल शर्मा की बेटी की बर्थडे पार्टी में भारती सिंह के बेटे ने की मस्ती

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox