होम / Telegram Features: टेलीग्राम ने लॉन्च किए कई फीचर्स, यूजर्स ने बताया WhatsApp से बेहतर

Telegram Features: टेलीग्राम ने लॉन्च किए कई फीचर्स, यूजर्स ने बताया WhatsApp से बेहतर

• LAST UPDATED : December 9, 2022
Telegram Features:

Telegram Features: टेलीग्राम अपने प्लेटफार्म को पहले से और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में प्लेटफार्म ने एक साथ कई फीचर्स लॉन्च किए है। इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जिन्हे यूजर्स वॉट्सएप से बेहतर बता रहे हैं। बता दें कि टेलीग्राम को वॉट्सएप का कंपीटीटर कहा जाता है। आइये इन फीचर्स के बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं।

अब बिना सिम कार्ड के करें login

टेलीग्राम अब अपने यूजर्स को बिना सिम कार्ड के login करने की सुविधा दे रहा है। कंपनी ने कहा कि आप बिना सिम कार्ड के भी टेलीग्राम अकाउंट बना सकत हैं। इसके अलावा, फ्रैगमेंट प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ब्लॉकचेन-पावर्ड अननेम्ड नंबरों का इस्तेमाल करके login कर सकते है।

ऑटो-डिलीट ऑल chats

बता दें कि टेलीग्राम के इस नए फीचर के ज़रिए आप अपनी सभी नई चैट में मैसेज को ऑटोमेटिकली रिमूव के लिए ग्लोबल ऑटो-डिलीट टाइमर सेट कर सकते हैं। इससे आपके मौजूदा चैट पर असर नहीं पड़ेगा।

टॉपिक्स 2.0

वहीं पिछले अपडेट में टेलीग्राम ने बड़े ग्रुप्स के एडमिन को मैसेजिंग में लेटेस्ट टॉपिक्स में चर्चाओं को व्यवस्थित करने का ऑप्शन दिया था। लेकिन इस नए अपडेट में अब ये फीचर 100 या उससे अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

Aggressive Anti-Spam

वहीं 200 से अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप के एडिमन ऑटोमेटिक स्पैम फ़िल्टर के लिए Aggressive Anti-Spam फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योर हो जाया करेगी।

टेंपरेरी QR कोड्स

इतना ही नहीं यदि आपके पास टेलीग्राम पर यूजर नेम नहीं है और आप अपना नंबर भी शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप एक अस्थायी क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं। इस कोड को स्कैन कर लोग आपको तुरंत कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ सकते हैं।

Emoji सर्च

बता दें कि आईफोन यूजर्स अब से टेलीग्राम पर इमोजी सर्च कर सकते हैं। ये फीचर पहले से ही एंड्रॉयड पर दिया जाता है। इन फीचर्स के अलावा यूजर्स को डिटेल्ड स्टोरेज, न्यू कस्टम इमोजी और इंटरएक्टिव इमोजी का भी ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: RRR के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, NBF 2022 की टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox