Monday, July 8, 2024
HomeTechTop 5 Budget Calling Watch: खरीदनी है कम कीमत वाली बेस्ट ब्लूटूथ...

Top 5 Budget Calling Watch: समय के साथ ही लोगों की पसंद भी बदल रही है। अब ज्यादातर लोग एक स्मार्टवॉच खरीदना पसंद करते हैं। वहीं कोविड के बाद से ही इसकी मांग भी काफी बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी एक अच्छी ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है। अब आपको एक अच्छी स्मार्टवॉच खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। तो आइए जानते हैं कम रेट वाली टॉप-5 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच के बारे में।

Noise Colorfit Icon Buzz

इस वॉच की कीमत 1,799 रुपये है। इसके साथ 1.69 इंच की TFT LCD डिस्पले आती है। इस वॉच में SpO2 सेंसर, 24X7 हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर हैं। इसमें 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।

Crossbeats ignite Grit

इस वॉच कीमत 2,999 रुपये है। इसके साथ 1.75 इंच का बड़ा स्क्वायर शेप सुपर विविड AMOLED डायल आता है। इसमें एआई इनेबल्ड हेल्छ सेंसर के साथ SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मेजरमेंट, फीमेल हेल्थ मॉनिटर और ड्रेनिंग वॉटर का सपोर्ट मिलता है।

Fire-Boltt Phoenix

इस वॉच की कीमत 1,899 है। इसके साथ 1.3 इंच की एचडी डिस्पले और 7 दिन का बैकअप मिल जाता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और फीमेल साइकिल ट्रैकिंग फीचर्स आते हैं।

Realme Watch 3

इस वॉच का दाम 2,999 रुपये है। इस वॉच में बड़ी डिस्पले और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें अच्छे डिजाइन के साथ ही 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्टेप काउंटर, स्ट्रेम मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

boAt Strom Pro Call

इस वॉच का दाम 3,799 रुपये है। इसके साथ 1.78 इंच की एमोलेड डिस्पले मिलती है। डिस्पले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास आता है। इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर 700+ एक्टिव मोड के साथ ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग दी गई है।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री सीतारमण को दिल्ली AIIMS से मिली छुट्टी, 26 दिसंबर को हुई थीं भर्ती

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular