Twitter Down: एलन मस्क के हाथों में आते ही ट्विटर में कुछ न कुछ गड़बड़ होता ही रहता है। इसी में अब ट्विटर के डाउन होने की खबर सामने आई हैं। आपको बता दे खबर यह है कि कई यूजर्स के लिए ट्विटर ने काम करना ही बंद कर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को ट्विटर का पेज लोड करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आपको बता दे डाउनडिटेक्टर ने भारत में शाम 7 बजे इस आउटेज की जानकारी दी है। इसमें 2,838 आउटेज शामिल हैं। इस आउटेज में कई लोगों की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी तो कई लोगों के अकाउंट मौजूद ही नहीं हैं, ऐसा नोटिफिकेशन मिल रहा था। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढे़: सर्दियों में करें तांबे के बर्तन का इस्तेमाल, दूर हो जाएगी कई बीमारियां