Twitter Subscription Hike: iPhone यूजर्स को ट्विटर की ओर से बहुत बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर अपने iPhone यूजर्स के लिए अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन में इज़ाफा कर सकती है। जिसके चलते iPhone यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 600 रुपये नहीं बल्कि 900 रुपये देने पड़ सकते है।
बता दें कि अगर आप पेमेंट वेबसाइट से करते हैं तो इसकी कीमत 600 रुपये होगी, लेकिन आईफोन एप से पेमेंट करने पर ये बढ़कर 900 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि यह कदम आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऐप के माध्यम से किए गए किसी भी भुगतान पर एपल के 30% कटौती के खिलाफ एक पुशबैक है।
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि वेबसाइट पर कम मूल्य होने की वजह से यूजर्स प्लेटफार्म पर ज़्यादा जाएंगे। इससे हो सकता है कि iPhone एप के यूजर्स की संख्या में गिरावट आए।