Twitter: ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को अभी के लिए रोक दिया है। ये कदम उठाया गया क्योंकि कंपनी के इस फीचर का फायदा उठाकर फेक अकाउंट्स भी Blue Tick ले रहे थे। इसे लेने के बाद वह गलत खबरें फैलाने लगे, जिससे कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
वहीं, अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस ट्विटर ब्लू को दूबारा शुरू किया जाएगा। कंपनी अगले सप्ताह से इसको दूबार शुरू कर सकती है। इस सुविधा के लिए चार्ज पहले के तरह ही 8 डॉलर प्रति माह रखा जाएगा। ये जानकारी खुद मस्क ने दी है।
बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल किया कि ट्विटर ब्लू को दोबारा कब से शुरू किया जाएगा। इस बात का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि इस फीचर के अगले हफ्ते तक लौटने की उम्मीद है। शुक्रवार को कंपनी ने फेक अकाउंट्स को ब्लू टिकने मिलने के बाद ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर पर रोक लगा थी।
Probably end of next week
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2022
ट्विटर ब्लू टिक के लिए पहले पब्लिक फिगर यानी राजनेता, एक्टर, पत्रकार होना जरूरी होता था। इसके लिए लोगों को लंबे वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होता था। फिर उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हो पाता था
ये भी पढ़ें: पालतू कुत्ते की वजह से किसी को पहुंचा नुकसान, तो मालिक पर लगेगा जुर्माना, जानें इससे जुड़े नियम