India News (इंडिया न्यूज़), Vivo T2 X 5G, दिल्ली: वीवो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए कम बजत में 5G फोन लॉन्च किया था। जानकारी के लिए बता दे आज शुक्रवार से Vivo T2 X 5G की सेल शुरू हो गई है। आप इस स्मार्टफोन को वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को सेल के पहले दिन ही एक खास ऑफर दिया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दे Vivo T2 X 5G को अगर आप HDFC या ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। दरअसल Vivo T2 X 5G को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। जिसमें 4/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये, 6/128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप चाहे तो EMI पर भी खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रही है। यह मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Vivo T2 X 5G में 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन को आप गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा, कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी