Tuesday, July 9, 2024
HomeTechWhatsApp Call Scam: आपके वॉट्सएप पर भी आती है +84, +62, +60...

India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp Call Scam, दिल्ली: आज के समय में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अपडेट हो रही है, वैसे ही स्कैमर भी अपडेट होते जा रहे हैं। इस समय स्कैमर ने व्हाट्सएप कॉल को अपने स्कैमिंग को जरिया बनाया है। बता दे इस समय शातिर अपराधी +84, +62, +60 जैसे कई नंबरों से कॉल करते है। यदि आपके पास भी कोई ऐसी कॉल आया तो आप उसे रिसीव ना करके तुरंत ब्लॉक कर दे। वॉट्सएप से जुड़े स्कैम पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। वॉट्सएप के लगभग दो अरब मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।

लोगों को इंटरनेशन नंबर से आ रहे कॉल्स

जानकारी के लिए बता दे कई यूजर्स ने यह शिकायत की है कि उन्हें मलेशिया, केन्या और वियतनाम, इथियोपिया जैसे देशों से कॉल आ रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं तल पाया कि ये कॉल क्यों किए जा रहे हैं। लेकिन, कई लोगों का कहना है कि यह एक नए स्कैम का पार्ट है। आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपको कॉल करने वाले को केवल रिपोर्ट और ब्लॉक करना है।

जानिए ब्लॉक और रिपोर्ट कैसे करें 
  • आपको सबसे पहले वाट्सएप ओपन करना है।
  • अब More Options पर टैप कर सेटिंग्स पर टैप करें।
  • अब प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स पर टैप करें।
  • बस “Add” बटन पर टैप कर उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर दें।

 

ये भी पढ़े: आप है धन से परेशान तो करें दूध के ये टोटके, जो कराएगा आपको धन लाभ

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular