होम / Bajaj Pletina BS6: बजाज प्लेटिना अब आ गई नए अपडेटेड के साथ, होंडा बाइक के साथ करेगी मुकाबला

Bajaj Pletina BS6: बजाज प्लेटिना अब आ गई नए अपडेटेड के साथ, होंडा बाइक के साथ करेगी मुकाबला

• LAST UPDATED : December 21, 2022

Bajaj Pletina BS6:

Bajaj Pletina BS6: बजाज प्लेटिना की भारतीय दोपहिया बाजार में हैवी डिमांड रहती है। इसका सबसे बड़ा कारण शानदार माइलेज है। आपको बता दे कंपनी ने हाल ही में इसका लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है। जिसे सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। नयी अपडेटेड प्लेटिना होंडा की CD 110 ड्रीम डीलक्स और हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल को टक्कर देगी।

नयी प्लेटिना 110 का डिज़ाइन

आपको बता दे इस बाइक में क्विल्ट-स्टिच्ड सीट, चौड़े रबर के फुटपैड, टैंक पैड और रियर सस्पेंशन के अलावा 11-L की क्षमता वाला स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ-साथ एक डिजिटल स्पीडोमीटर, डे टाइम रनिंग लाइट्स, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल के पहिये देखने को मिलते हैं।

अपडेटेड प्लेटिना होंडा की CD 110 का इंजन

अगर आप इस बाइक के इंजन की बात करें तो, इसमें BS6 मानक वाला 115.45cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.4hp की अधिकतम पावर और 9.81Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 110 kmph की होगी। इसके माइलेज की बात करें तो, ये बाइक लगभग 60 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।

नयी बजाज प्लेटिना फीचर्स

इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस बाइक में 135एमएम हाइड्रोलिक-टेलिस्कोपिक-टाइप फ्रंट फोर्क्स और 110एमएम डुअल स्प्रिंग रियर शॉक एबजॉर्बर दिए गए हैं।

 

ये भी पढ़े: जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है ‘कुत्ते’, अर्जुन कपूर ने जाहिर की अपनी खुशी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox