Best Electric Cars: देश में अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यही वजह है कि इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड चल रहा है। वहीं लोगों का इलेक्ट्रिक कारों के प्रति आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं देश में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में।
इस गाड़ी में 107.8 kWh का बैट्री पैक आता है। ये इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 516 bhp की पॉवर 855 Nm की पॉवर जनरेट करता है। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भीहै। ये 857 किलोमीटर प्रति चार्ज की ARAI प्रमाणित रेंज के साथ आता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये है।
यह इलेक्ट्रिक कार हाल ही में भारत में लॉन्च की गई है। ये रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। यह कार देश में 72.6 kWh की सिंगल बैटरी के साथ आती है। एक फुल चार्ज पर यह गाड़ी 631 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देती है। इसे 350 kW DC फास्ट चार्जर के साथ 18 मिनट में 10-80% तक चार्ज कर सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है।
BMW की इस इलेक्ट्रिक कार i4 में 83.9kWh के एक बड़े बैटरी पैक के साथ करीब 600 km का रेंज मिल जाता है। इस कार का रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 340 hp व 430 Nm का आउटपुट देता है। यह केवल 5.7 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 190kmph है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये है।
यह पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये है। ये 580 किमी तक का WLTP प्रमाणित रेंज दे देती है। इस गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहद दमदार है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 761hp की पॉवर के साथ 1,020Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
किआ मोटर्स अपनी EV6 इलेक्ट्रिक कार की बिक्री भारतीय बाजार में करती है। इस गाड़ी में 77.4kWh का बैटरी पैक आता है। यह सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव के साथ 229hp व 350Nm का आउटपुट और डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ 325hp व 605Nm का आउटपुट प्रदान करती है। हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर यह गाड़ी आधारित है। एक सिंगल चार्ज पर यह कार 528 किमी की WLTP प्रमाणित रेंज देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल पर फूटा अंजली के परिवार का गुस्सा, कहा- ‘10 लाख नहीं, 1 करोड़ मिलने चाहिए’