Bike Care Tips: बाइक की सर्विस के समय सबसे अहम चीज इंजन ऑयल होती है। सर्विस करने पर हर बार इंजन ऑयल बदला जाता है। मोटरसाइकिल को ठीक करने के लिए हर बार सर्विस के दौरान इसे बदला जाता है। लेकिन सर्विस से पहले ही आपकी बाइक का इंजन ऑयल अगर काला होता है तो तुरंत अच्छे मकैनिक के पास जाना चाहिए।
इंजन की उम्र को बढ़ाने के लिए समय-समय पर इंजन ऑयल बदलना चाहिए। यदि आपके मोटरसाइकिल का इंजन ऑयल जल्दी काला हो जाता है तो इसकी वजह क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना हो सकता है। इसके अलावा इंजन की गंदगी और कॉर्बन को साफ करने की वजह से भी इंजन ऑयल का रंग काला हो जाता है।
इंजन ऑयल के ज्यादा काला होने से इंजन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर ये जरूरत से ज्यादा काला हो जाए तो इंजन ठप भी हो सकता है। क्योंकि इंजन ऑयल में जो चिकनाहट होती है उससे इंजन के हर हिस्से को जरूरी लुब्रिकेशन मिलती है। लेकिन अगर इंजन ऑयल काला हो जाए तो इंजन के पार्ट्स को जरूरी लुब्रिकेशन नहीं मिल पाती है।
इंजन ऑयल काला होने की वजह से इंजन को ज्यादा क्षमता के साथ काम करना पड़ता है लेकिन जरूरी लुब्रिकेशन ना मिलने के कारण इंजन के अंदरूनी पार्ट्स घिसने शुरू हो जाते हैं। इससे बाइक की उम्र कम हो जाती है।
बता दें कि हर बार सर्विस करवाने के समय ही इंजन ऑयल को बदला जाता है। जब भी इंजन ऑयल बदलता है तो मकैनिक उसे एक कंटेनर में इकट्ठा कर लेता है। उस समय इस बात पर ध्यान दें कि आपकी बाइक में इंजन ऑयल ज्यादा कम तो नहीं है। या फिर ज्यादा काला तो नहीं पड़ गया। ऐसे में आप मकैनिक से परेशानी ठीक करने की जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone 14 Plus की बिक्री आज से शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन, रेट और ऑफर्स