होम / Bike Sale Report: पिछले महीने बाजार में इन मोटरसाइकिल्स की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

Bike Sale Report: पिछले महीने बाजार में इन मोटरसाइकिल्स की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

• LAST UPDATED : December 1, 2022

Bike Sale Report: देश में सबसे ज्यादा कम्यूटर सेगमेंट की बाइक की बिक्री होती है। इसका कारण कम कीमत और साथ ही बढ़िया माइलेज मिलना है। वहीं, स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक को भी इस समय देश में बेहद पंसद किया जा रहा है। पिछले महीने इन दोनों सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के मामले में यही दो सेगमेंट छाए रहे।

टॉप-5 लिस्ट

बता दें कि पिछले महीने देश में दूबारा हीरो स्पलेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली बाइक रही। दूसरे नंबर पर पर होंडा की सीबी शाइन ने अपनी जगह बनाई। वहीं, तीसरे स्थान पर स्पोर्ट्स सेगमेंट की बजाज पल्सर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके बाद चौथे स्थान पर हीरो एचएफ डीलक्स रही। बता दें कि कुछ महीने पहले ये दूसरे नंबर पर थी लेकिन इस बाइक की बिक्री में अब कमी आई है। वहीं, पांचवे नबंर पर बजाज की प्लेटिना देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी।

हीरो स्पलेंडर-

पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्पलेंडर बनी। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 71,176 रुपये से शुरू होती है। बीते महीने इस बाइक की  2,61,721 यूनिट्स की बिक गई। यह बाइक देश में Super Splendor, Splendor+ और Splendor+ XTEC जैसे वेरिएंट्स में मौजूद है।

होंडा सीबी शाइन-

पिछले महीने ये बाइक बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। इस बीच इसकी 1,30,916 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बता दें कि इसकी एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत दिल्ली के अंदर 78,414 रुपये है।

बजाज पल्सर-

बजाज पल्सर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी बाइक बनी। इसकी पिछले महीने 1,13,870 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 90,003 रुपये है। इस बाइक के देश में पल्सर 250, पल्सर एनएस 200, पल्सर आरएस 200, पल्सर एनएस 160, पल्सर 180, पल्सर 150 जैसे वैरिएंट्स मिलते हैं।

हीरो एचएफ डीलक्स-

ये बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रही। बाइक की पिछले महीने 78,076 यूनिट्स की सेल हुई है। इसका रेट 60,308 रुपये से शुरू होता है।

बजाज प्लेटिना-

पिछले महीने ये बाइक पांचवें नंबर पर रही। यह दो वेरिएंट्स Platina 100 और Platina 100 ES में मिलती है। पिछले महीने इस बाइक की 57,842 यूनिट्स बिक गई। दिल्ली एक्स-शोरूम में इसकी शुरूआती कीमत 64,653 रुपये है।

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित PFI मामले में दिल्ली की अदालत का फैसला, आठ लोगों को मिली जमानत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox