Tuesday, July 9, 2024
Homeऑटो-टेकCar Buying Tips: खरीदना चाहते है कार तो जानिए किस महीने में...

Car Buying Tips:

Car Buying Tips: कार खरीदने के लिए लोग सालों तक पैंसे इकट्ठा करते हैं। लेकिन कार खरीदते समय एक छोटी सी लापरवाही आपका भारी नुकसान करा सकती है। आपको बता दे कार की कीमत पर उसके मॉडल और वेरिएंट्स का तो फर्क पड़ता ही है, इसके साथ ही कार को किस समय खरीदा गया है, इसका असर भी पड़ता है। अब सवाल ये है कि आखिर हमें किस समय कार खरीदना चाहिए जिससे पैसों की बचत हो सके।

जानिए कब खरीदें कार

आपको बता दे कई लोग नए साल के मौके पर नई कार खरीदना सही मानते हैं, क्योंकी उन्हें नए साल में नई पसंद होती है। हालांकि अगर आप नई कार पर भी पैसे बचाना चाहते हैं तो इसके लिए दिसंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है।

दिसंबर में मिलता ज्यादा डिस्काउंट

बता दे दिसंबर के महीने में ज्यादातर कार निर्माता अपने पुराने स्टॉक को खाली करने के लिए तरह तरह के डिस्काउंट ऑफर्स देते हैं। जिसमें नगद छूट, कार्पोरेट छूट, एक्सचेंज बोनस या फ्री एक्सेसरीज जैसे ऑफर्स शामिल होते हैं। जिससे आप कार की कीमत के आधार पर कई हजार रूपये से लेकर लाखों रुपये तक बचा सकते हैं।

जनवरी में बढ़ती हैं कीमतें 

आपको बता दे जनवरी में अधिकांश कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देती हैं, क्योंकि नए साल के मॉडल के हिसाब से उन्हें कारों में कुछ बदलाव करना होता है। इस बार भी मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, रेनो जैसी कंपनियां जनवरी से अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं।

 

ये भी पढ़े: बाजारों में लग गए NO Mask-NO Entry के पोस्टर, सिसोदिया ने की अहम बैठक

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular