होम / Car Export: विदेशों में भी छाई भारत की बनी ये कारें, पढ़िए ये पूरी खबर

Car Export: विदेशों में भी छाई भारत की बनी ये कारें, पढ़िए ये पूरी खबर

• LAST UPDATED : November 25, 2022

Car Export:

Car Export: भारत से हर महीने कई सारी कारों का निर्यात किया जाता है। जिससे यह साफ पता चल जाता है कि भारत में बनी कारों को विदेशों में भी लोग खूब पसंद करते है। आपको बता दे इसी तरह भारत से पिछले महीने अक्टूबर में भी बहुत सी कारों को विदेशों में भेजा गया है। आइए जानते हैं अक्टूबर 2022 में किस कार की कितनी यूनिट्स को विदेश में भेजा गया है।

सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई मारूति डिजायर 

आपको बता दे पिछले महीने भारत से विदेशों में मारूति डिजायर सबसे ज्यादा भेजी गई। इस दौरान इस कार की कुल 5,955 यूनिट्स का निर्यात हुआ है। वहीं निसान की सेडान कार सनी 4,570 यूनिट एक्सपोर्ट हुई। आपको बता दे इनके निर्यात में सालाना क्रमश: 5.66% और 93.97% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है।

जो कि कुल बाहर भेजी गई कारों की तुलना में डिजायर की 12.49% और सनी की 9.59% हिस्सादारी रही है। इस लिस्ट में मारूति बलेनो और मारूति स्विफ्ट क्रमशः और तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज हैं। पिछले महीने इन दोनों कारों की क्रमश: 3,698 यूनिट और 3,088 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है। सालान आधार पर इनके एक्सपोर्ट में 26.28% और 22.35% की गिरावट दर्ज की गई है।

सेल्टोस व वर्ना भी हुई एक्सपोर्ट

आपको बता दे अक्टूबर 2022 में विदेश भेजी गई कारों में किआ की सेल्टोस और हुंडई की वर्ना भी क्रमशः पांचवे और छठवें स्थान पर रही। जिनकी क्रमशः 3,040 यूनिट्स और 2,694 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं हैं। जिसमें 0.43% और 49.92% की सालाना वृद्धि देखी गई है।

ये कार भी हुई एक्सपोर्ट

पिछले महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई कारों के मामले में Nissan की Magnite 7वें और Hyundai i10 8वें नंबर पर हैं। इस दौरान मैग्नाइट की 2,384 यूनिट और i10 की 2,300 यूनिट को निर्यात किया गया है। इस दोनों कारों की वार्षिक आधार पर  273.67% और 150% का इजाफा हुआ है। इनके बाद अंतिम दो स्थानों में मारूति Celerio 9वें और Ciaz 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई हैं। जिनके पिछले महीने 1,948 यूनिट्स और 1,713 यूनिट्स को निर्यात किया गया है।

 

ये भी पढ़े: आमिर खान की आखों से छलका पत्नी रीना दत्ता का प्यार, करण जौहर के चैट शो पर किया खुलासा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox