Car Over Loading: कई बार लोग अपनी कार में सामान की ओवरलोडिंग यानी कार में क्षमता से ज्यादा सामान रख लेते हैं। जिससे उनकी कार जल्द बेकार हो जाती है। इतना ही नहीं कार में ओवरलोडिंग की वजह से चलान कटने की संभावना भी बढ़ जाती है। आइए इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि कार में ओवरलोडिंग करने से आपकी गाड़ी को क्या नुकसान हो सकते हैं।
जब भी आप लोडिंग कैपेसिटी से ज्यादा वजन अपने वाहन में लोड करते है या सवारी बिठा लेते हैं, तो इसका सीधा असर गाड़ी के इंजन पर पड़ता है और इंजन धीरे-धीरे अपनी पूरी क्षमता से काम करना कम कर देता है। जिसको सही करवाने में आपकी जेब पर ज्यादा असर पड़ता है।
जब किसी भी वाहन में कैपेसिटी से ज्यादा सामान लोड किया जाता है तो इंजन पर दबाव पड़ने से गाड़ी माइलेज कम देने लगती है। जिससे जेब का खर्च बढ़ जाता है साथ ही दुर्घटना के चांस भी बढ़ जाते हैं।
अगर आप कार पर बार-बार ओवर लोडिंग करते हैं तो इससे सस्पेंशन और टायर समय से पहले ख़राब होने लगते हैं। बता दें कि कंपनियां अपने वाहन में सस्पेंशन, सीमित लोड कैपेसिटी के हिसाब से लगाती हैं। लेकिन जब आप क्षमता से ज्यादा वजन लोड करते लेते हैं, तो इसका नुकसान उठाना पड़ जाता है।
जब कार में कैपेसिटी से ज्यादा सामान भर लिया जाता है, तो इसका असर कार के एक्सीलरेशन और ब्रेकिंग सिस्टम पर भी पड़ता है साथ ही कार का बैलेंस भी खराब होने लगता है। जिसकी वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना के चांस बढ़ जाते हैं।
जब आप गाड़ी में ओवर लोडिंग कर लेते हैं तो सामान रखते और निकालते वक्त कार में डेंट पड़ जाते हैं। जिससे कार दिखने में भी बेकार लगने लगती है।
ये भी पढ़ें: सगाई वाली तस्वीर पर ट्रोल हुई दिव्या, फैंस ने कहा-‘गोल्ड डिगर’, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब