Sunday, July 7, 2024
Homeऑटो-टेकCar Sales Report: मारुति ने नबंवर में की इतनी कारों की बिक्री,...

Car Sales Report: कार बाजार अब पहले की तरह ही दोबारा चल पड़ा है। दिवाली के समय में कार की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी। ये अभी भी जारी है। ऐसे में नवंबर में भी कारों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। नवम्बर के महीने में मारुति सुज़ुकी 52761 यूनिट्स की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही है। इसके साथ ही Tata Motors की सेल्स रिपोर्ट में साल-दर-साल बिक्री में 55% की वृद्धि हुई है। नवंबर के महीने में टाटा मोटर्स ने 46,037 यूनिट्स बेच डाली। वहीं, पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 29,778 यूनिट्स का रहा था। इसके अलावा महिंद्रा मोटर्स की बात करें तो कंपनी ने इस साल नवंबर में 30,392 यूनिट्स बेचे हैं। वहीं पिछली साल नवंबर में यह आंकड़ा 19,458 यूनिट्स का था। किआ मोटर्स की नवंबर  में 24,025 कारों की बिक्री सालाना ग्रोथ 69% की रही।

मारुति सुजुकी बलेनो

कंपनी ने हाल ही में इस कार के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में उतारा था। इस वर्जन को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी नबंवर महीने में इस कार के 20,945 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। वहीं, पिछले साल नबंवर 2021 में कंपनी इस कार के 9,931 यूनिट्स की बिक्री कर सकी थी। इस कार का दाम 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। बता दें कि मारुति बलेनो पेट्रोल पर 22.35 kmpl और सीएनजी पर 30.61 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी आल्टो

ये गाड़ी देश में मौजूदा कारों में सबसे कम दाम में उपलब्ध हैचबैक कार है। ये कार अब बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है। नवंबर में कंपनी ने इस कार के 16,663 यूनिट की बिक्री कर, पिछले साल के मुकाबले में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सुजुकी ने बीते साल इस कार के कुल 13,812 यूनिट की बेचे थे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये तक है। अपनी इस कार के लिए कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो के माइलेज देती है।

मारुति स्विफ्ट

मारुति की तीसरी हैचबैक कार, स्विफ्ट अपने स्पोर्टी डिज़ाइन और शानदार माइलेज के लिए बेहद मशहूर है। इसलिए नवंबर की सेल्स रिपोर्ट में 15,153 यूनिट्स की बिक्री के साथ, ये कार बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही। कंपनी ने बीते साल इसके 14,568 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस कार का रेट 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसका ARAI प्रमाणित माइलेज पेट्रोल पर 22.38 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30.90 किलो मीटर प्रति लीटर का है।

ये भी पढ़ें: गाड़ी ओवरटेक करते वक्त इन बातों पर दें ध्यान, बचाएं अपनी जान

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular