Cruise Control: देश में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी के साथ कार लांच की जा रही है और यह टेक्नोलॉजी आम जीवन को आसान बना रही हैं। बता दे आपको नई प्रीमियम कारों में ऐसा ही एक फीचर क्रूज कंट्रोल दिया जा रहा है, जो आपकी लंबी दूरी की यात्रा बड़े आराम से हल्की फुल्की थकान के साथ पूरी कर देगा। आइए बताते हैं इस फीचर के बारे में…
कार में मौजूद यह एक ऐसा फीचर है जो हवाई जहाज के ऑटो मोड की तरह काम करता है। इस फीचर को ऑन करके आप कार चलाते वक्त जितनी स्पीड सेट कर देंगे कार उतनी स्पीड में चलती रहेगी।
कार चलाते वक्त जब रोड खाली हो तब आप इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इसमें एक बार स्पीड सेट करने के बाद एक्सेलेरेटर लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। कार अपने आप चलती रहती हैं।
जैसे कि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं वैसे ही इस टेक्नोलॉजी के कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप कार ड्राइव करते वक्त इस फीचर को ऑन कर देते हैं तब भी आपको ड्राइविंग में लापरवाही नहीं करनी है। इसको ऑन करने से आपको एक्सीलेटर से राहत जरूर मिलती है लेकिन आपको स्टेरिंग पर पूरा नियंत्रण रखना होता है ताकि वाहन के सामने कोई आए तो आप कार का कंट्रोल तुरंत अपने हाथ में ले सकें।
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में भी अब इस फीचर के साथ तमाम कारें मौजूद हैं। जैसे-महिंद्रा थार, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा और टाटा पंच क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आने वाली कारें हैं।
ये भी पढ़े: 57 साल के हुए शाहरुख खान, जानिए कैसे जमाएं बॉलीवुड में अपने कदम