Google Speedometer: जब कोई इंसान सड़क पर गाड़ी चलाता है तो उस समय थोड़ी बहुत चूक हो ही जाती है, पर कभी-कभी ये चूक बहुत भारी पड़ जाती है। क्योकि इसके बदले आपका लम्बा चालान कट जाता है। आज के समय में बड़े शहरों में ही नहीं, हाइवे, टोल प्लाजा और कस्बों तक में कैमरों से निगरानी की व्यस्था की जा रही है। जो आपके वाहन की स्पीड पकड़ को देखते हुए चालान दे देता है। आपको बता दे आप गूगल पर उपलब्ध स्पीडोमीटर फीचर की मदद से इस नुकसान को होने से रोक सकते हैं।
आपको बता दे स्पीडोमीटर एक गूगल पर मौजूद फीचर है। जिसका प्रयोग आप कार के मीटर के ख़राब होने पर, मीटर की तरह कर सकते हैं। कभी-कभी अचानक कार के मीटर में कुछ खराबी आ जाती है जिससे चालान कटने के चांस बढ़ जाते हैं।
बता दे इस एप्लिकेशन में आपको स्पीड लिमिट सेट करनी होती है और जब आप कार चलाते समय स्पीड लिमिट क्रॉस कर जाते हैं, तो ये ऐप आपको अलर्ट देना शुरू कर देती है। साथ ही मोबाइल की स्क्रीन का रंग भी बदल जाता है।
ये भी पढ़े: हुंडई प्रेमियों को लगा जोरदार झटका!