होम / Hyundai Venue: हुंडई प्रेमियों को लगा जोरदार झटका! कंपनी ने बढ़ा दिए Hyundai Venue के दाम

Hyundai Venue: हुंडई प्रेमियों को लगा जोरदार झटका! कंपनी ने बढ़ा दिए Hyundai Venue के दाम

• LAST UPDATED : November 30, 2022

Hyundai Venue:

Hyundai Venue: अपनी बेहद लोकप्रिय एसयूवी कार वेन्यू की कीमतों में हुंडई मोटर ने इजाफा कर दिया है। आपको बता दे वेन्यू की कीमतों में वृद्धि लगभग 5 हजार तक की गई है। दरअसल कीमतों में वृद्धि केवल डीजल वेरिएंट्स के लिए ही की गई है। हुंडई वेन्यू अब ग्राहकों को 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये के बीच एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस कार के डीजल वैरिएंट के लिए ग्राहकों को 0.40% से 0.44% अधिक खर्च करना होगा। इस कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर दाम बढ़ाए गए हैं।

वेन्यू के फीचर्स में नहीं कोई बदलाव

आपको बता दे हुंडई के वेन्यू के फीचर्स में कोई बदलाव नही किया गया है, सभी फीचर्स पहले जैसे ही मिलेंगे। इस कार में एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो एसी, एबीएस के साथ ईबीडी, सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, रिवर्स कैमरा, चार एयरबैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 4-वे पावर्ड ड्राइवर  जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैसा है इंजन?

आपको बता दे इस कार में 83 PS की पॉवर और 114 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ 130 PS की पॉवर और 172 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 100 PS की पॉवर और 240 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इस 5 सीटर कार में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। यह कार भारतीय बाजार में नेक्सन, सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट और रेनो काइगर जैसी कारों को टक्कर देती है।

 

ये भी पढ़े: TVS लाई Apache 160 4V का स्पेशल एडिशन, इसमें मिलेंगे ये खास फिचर्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox