होम / KTM Launch New Bike: केटीएम ने लान्च की दमदार इंजन के साथ ये बाइक, जानिए इसकी खासियत

KTM Launch New Bike: केटीएम ने लान्च की दमदार इंजन के साथ ये बाइक, जानिए इसकी खासियत

• LAST UPDATED : December 20, 2022

KTM Launch New Bike:

KTM Launch New Bike: आज के युवा की पहली पसंदीदा बाइक केटीएम है, जिसका सपना हर युवा देखता है। आपको बता दे केटीएम ने अपनी बाइक 1290 सुपर एडवेंचर एस के 2023 वैरिएंट को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इस अपडेटेड वर्जन में राइडिंग पोजीशन पर काफी ध्यान दिया गया है, जिससे बाइक चलाने वाले व्यक्ति को कंफर्टेबल राइड का अनुभव होगा। इसमें 1301cc के V-ट्विन इंजन के साथ रडार-बेस्ड एडजस्टबल क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

कैसा है बाइक का लुक

आपको बता दे इसको भी पुराने वर्जन की तरह काफी आकर्षक लुक दिया गया है। जिसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल 7.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पतला टेल सेक्शन, स्मूथ LED टेललैंप, उठी हुई विंडस्क्रीन, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।

कैसा है इसका इंजन

बता दे नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक में एक दमदार 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन, 75-डिग्री इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 158hp की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए PAASC स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.3 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

क्या हैं इसके फीचर्स

नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कई राइडिंग मोड्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल और फ्रंट में 48mm का “WP SAT” इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में एक “WP SAT” मोनो-शॉक यूनिट भी शामिल किया गया है।

 

ये भी पढ़े: अब प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए भी कर सकते हैं ट्रेन से यात्रा! जानिए ये जरूरी नियम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox