Land Rover Car: दुनिया में ऐसी बहुत कम कार हैं जो लंबे समय से चल रही हैं। जिनका आज भी प्रोडक्शन हो रहा है। लैंड रोवर डिफेंडर भी उनमें से ही एक कार है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस कार को पसंद करने वालों में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां भीशामिल हैं।आखिर इसमें ऐसा क्या है?
आपको बता दे इस कार के सभी मॉडल्स को बेहद शानदार लुक में पेश किया गया है। इनमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, जबरदस्त लुक के साथ बोनट, मिनिमलिस्ट ग्रिल, आकर्षक LED हेडलाइट्स, ऑटो फोल्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और 20 इंच के एलॉय व्हील भी मजूद हैं। इसी के साथ वर्टिकल पोस्टेड LED टेललैंप्स और पीछे की तरफ टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी लगा हुआ है।
आपको बता दे इस जबरदस्त SUV कार में 6 लोगों की सिटिंग केपेसिटी है और इसके साथ ही इंटीरियर भी काफी शानदार है। इस लग्जरी कार के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्टेड 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर वेंट, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है।
आपको बता दे भारत में लैंड रोवर डिफेंडर तीन मॉडल्स 90, 110 और 130 उपलब्ध हैं। इस SUV के 90 मॉडल टू-डोर विकल्प में उपलब्ध है, लेकिन 110 और 130 मॉडल फोर-डोर में उपलब्ध है। आपको बता दे भारत में डिफेंडर के टू-डोर मॉडल को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। बाहरी डिजाइन में ये तीनों मॉडल्स समान दिखते हैं। लेकिन आकार में कुछ अंतर है।
आपतो बता दे इसमें मॉडल के हिसाब से अलग-अलग इंजन का विकल्प दिया गया है। इस कार के 90 मॉडल के बेस वेरिएंट में 295 bhp की अधिकतम पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन दिया गया है। इसके 130 मॉडल के टॉप स्पेक में 394 bhp की मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन दिया जाता है। लेंड रोवर डिफेंडर SUV के इंजन में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
इस कार के बेस मॉडल 90 की कीमत 76.57 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर टॉप-एंड मॉडल की कीमत 2.19 करोड़ रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।
ये भी पढ़े: लैपटॉप यूजर्स जानें ये शॉर्टकट्स, झट हो जाएगा सारा काम