होम / Maruti Alto 800: सिर्फ 56,000 में घर ले जाएं 31 km के माइलेज वाली ये कार, जानिए आसान Finance Plan

Maruti Alto 800: सिर्फ 56,000 में घर ले जाएं 31 km के माइलेज वाली ये कार, जानिए आसान Finance Plan

• LAST UPDATED : October 11, 2022

Maruti Alto 800 LXI Opt S CNG:

‘सितंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Maruti Alto 800 को अपनी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस कार के सीएनजी वर्जन की बात करें तो Alto 800 LXI Opt S CNG सबसे कम कीमत वाली सीएनजी कार है। जिसकी शुरुआती कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स-शोरूम, जो ऑन रोड होने पर 5,55,553 रुपये तक जाती है। आइए आपको बताते हैं इसे खरीदने के लिए आसान फाइनेंस प्लान…

Alto 800 LXI Opt S CNG Finance Plan

अगर आप भी Alto 800 LXI Opt S CNG खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 5.5 लाख रुपये कैश पेमेंट की जरूरत होगी लेकिन Finance Plan के जरिए आप इस कार को महज 56000 में अपने घर ला सकते हैं। Online Down Payment  और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इस CNG कार को खरीदने के लिए लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपको 9.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ 4,99,553 रुपये का लोन देगा।

इतनी डाउन पेमेंट पर लाइए घर

बैंक से लोन मंजूर होने के बाद आपको सिर्फ 56,000 रुपये डाउन पेमेंट जमा करानी होगी और उसके बाद आपको अगले पांच साल के लिए 10,565 रुपये की मासिक EMI जमा करनी होगी। छोटी फैमली की पहली पसंद ये कार 796 सीसी 40.36 बीएचपी पावर और 60 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: यह कार तो दमदार है, तभी इसके दीवाने हैं ‘मुंबई के कलाकार’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox