Mercedes Benz: भारत में 6 जनवरी को लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी एक लग्जरी सेडान कार लाने वाली है। जिसका नाम एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट होगा। आपको बता दे ये कार के सीबीयू रूट के जरिए भारत में आएगी, जिससे इसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये होगी।
आपको बता दे नई मर्सिडीज E53 AMG कैब्रियोलेट कंपनी के E53 AMG सेडान का टू डोर, 4-सीटर कन्वर्टेबल वर्जन है। आपको बता दे कंपनी लगातार अपने AMG मॉडल्स को भारतीय बाजार में ला रही है। इस नई सेडान में मिलने वाला नया फ्रंट-एंड स्प्लिटर के साथ सिग्नेचर ग्रिल इसे काफी आक्रामक लुक देता है।
आपको बता दे इस कार में डैशबोर्ड का लेआउट और डिजाइन E53 सेडान जैसा ही मिलेगा। इसके साथ ही कार में एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्लैट-बॉटम AMG स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, एम-बक्स-कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
आपको बता दे नई E53 कैब्रियोलेट में एक 3.0-L टर्बोचार्ज्ड, 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन 435 bhp की पावर और 520 Nm का टार्क आउटपुट देने में सक्षम होगा। यह इंजन एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ कंबाइंड है, जो 21hp/249Nm की एक्सट्रा आउटपुट जेनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है। इस कार में डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड और AMG का राइड कंट्रोल+ एयर सस्पेंशन भी देखने को मिलेगा।
आपको बता दे BMW X6 में 2998 सीसी का एक 6 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। X6 एक 5 सीटर कार है, जिसकी लंबाई 4935mm, चौड़ाई 2212mm और व्हीलबेस 2975mm है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.04 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े: जब खुद ही फूड डिलीवर करने निकले जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल, फिर हुआ ऐसा कि….