होम / New Bike Launch: TVS लाई Apache 160 4V का स्पेशल एडिशन, इसमें मिलेंगे ये खास फिचर्स

New Bike Launch: TVS लाई Apache 160 4V का स्पेशल एडिशन, इसमें मिलेंगे ये खास फिचर्स

• LAST UPDATED : November 30, 2022

New Bike Launch:

New Bike Launch: देश की पॉपुलर टू विलर निर्माता टीवीएस ने भारतियों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दे टीवीएस मोटर्स ने अपनी बेहद लोकप्रिय बाइक अपाचे आरटीआर 160 4वी को नए स्पेशल एडिशन के साथ मार्केट में उतार दिया है। दरअसल यह स्पेशल एडिशन पर्ल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,30,090 रुपये रखी गई है।

आपको बता दे टीवीएस ने इसको रेसिंग “ट्रैक टू रोड” पर डिजाइन किया है। जो बाइक के टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और स्टाइल में दिखता है। बता दे कि इस बाइक का मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन पहले से मौजूद है। यह स्पेशल एडिशन को नए सिरे से बनाया गया है. यह सिग्नेचर आरटीआर एग्जॉस्ट नोट को दर्शाता है।

इंजन की खासियत

आपको बता दे नई टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में एक 159.7 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9250 rpm पर 17.55 PS की पॉवर और 7250 rpm पर 14.73 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

बता दे इस बाइक में पर्ल व्हाइट के साथ ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसमें टीवीएस स्पोर्ट एक्स कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट, अर्बन, स्पोर्ट और रेन जैसे राइडिंग मोड्स, ऑल-एलईडी हेडलैंप टीएम रियर रेडियल टायर, नए पैटर्न के साथ ड्यूल टोन सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

ये भी पढ़े: Jio लांच करेगा जल्द ये खास ऐप, जिसके बाद Instagram और YouTube होने वाली है परेशान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox