Toyota Yaris Cross: टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के बाद अब जल्द ही एक नई एसयूवी आने की संभावना जताई जा रही है। जिसका नाम टोयोटा यारिस क्रॉस रखा जा सकता है। आपको बता दे इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ये एसयूवी कार लॉन्च होने के बाद टोयोटा की हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी।
आपको बता दे इससे पहले भी मारुति सुजुकी और टोयोटा ने एक साथ मिलकर टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर जैसी कारों को पेश किया है। इसके बाद अब दोनों कंपनियां मिलाकर अपनी अगली एसयूवी कार टोयोटा यारिस के जरिये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, इसमें एडवांस्ड फीचर्स की भरमार देखने को मिल सकती है।
आपको बता दे टोयोटा अपनी यारिस क्रॉस की बिक्री ग्लोबल मार्किट में कर रही है। इसीलिए इस एसयूवी कार के भारतीय ऑटो बाजार में जल्द पेश किये जाने की संभावना है। इस एसयूवी के डाइमेंशन की बात करें तो, 4.18 m लंबाई के साथ ही इसका व्हील बेस 2.56 m का देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसे हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ 1.5 L पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो दमदार पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में आने वाले समय में और भी कारें आने की संभावना है।
इनसे होगा मुकाबला
आपको बता दे कंपनी इस कार में 1353cc से 1497cc तक का इंजन देती है। इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है। वहीं, किआ सेल्टोस भी हुंडई क्रेटा की तरह, अपनी इस 5 सीटर एसयूवी में 13533cc-1497cc का इंजन देती है और इसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े: आज ही बुक करें अपना फोन, अमेजन पर चल रहा इन फोन पर है धांसू ऑफर