होम / Traffic Challan: वाहनों पर ये चीजें देख ट्रैफिक पुलिस कर देती है चालान

Traffic Challan: वाहनों पर ये चीजें देख ट्रैफिक पुलिस कर देती है चालान

• LAST UPDATED : November 8, 2022
Traffic Challan: 

Traffic Challan: लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस अब सख्त हो गई है और जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है पुलिस उनका चालान काटी हैं। अक्सर ही आपने देखा होगा कि ट्रैफिक पुलिस कुछ वाहनों को तुरंत रोककर उनका चालान काट देती है, जबकि उसी समय कई नए वाहन भी नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं, लेकिन उनका चालान नहीं काटा जाता है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है।

मोडिफिकेशन

अधिक स्टाइलिश दिखने के लोग कुछ ऐसे मोडिफिकेशन करवा लेते है, जो यातायात के नियमों के अनुसार सही नहीं है। ऐसी गाड़ियों को पुलिस तुरंत रोककर उनका चालान काट देती है। इसमें हैडलाइट या टेलाइट्स का कलर चेंज करवाना या ब्लैक करवाना, साथ गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ाना जैसे कारण शामिल हैं। इसलिए गाड़ी में कभी भी ऐसे मोडिफिकेशन न करवाएं जिससे चालान कटने का खतरा हो।

न लगवाएं स्टाइलिश नंबर प्लेट

बहुत से लोग अपनी गाड़ी में स्टाइलिश फॉन्ट वाली नंबर प्लेट लगवा लेते हैं, जिसमें गाड़ी का नंबर पढ़ने में काफी परेशानी होती है। ऐसी नंबर प्लेट वाले वाहनों को ट्रैफिक पुलिस तुरंत रोक कर उनका चालान काट देती है। इतना ही नहीं आप नंबर प्लेट पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा कुछ अन्य भी न लिखवाएं।

बंपर गार्ड 

बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के इसके बंपर में गार्ड या बुल बार का लगवा लेते हैं, जो कि यातायात के नियमों के अनुसार बिल्कुल गलत है। ऐसे वाहनों का ट्रैफिक पुलिस देखते ही उनका चालान कर देती है।

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुरी में सर्विसमैन को किया अवगाह, मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox