होम / Vehicle NOC: जानिए कैसे बनता है NOC, कब पड़ती है वाहन के NOC की जरूरत

Vehicle NOC: जानिए कैसे बनता है NOC, कब पड़ती है वाहन के NOC की जरूरत

• LAST UPDATED : December 26, 2022

Vehicle NOC:

Vehicle NOC: अगर आपके कोई वाहन है, तो इसके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए। आपको कभी भी इसकी जरुरत पड़ सकती है, खासकर तब, जब या तो आपको दूसरे स्टेट में रहने के लिए जाना हो या फिर आप अपना वाहन किसी अन्य राज्य में रहने वाले व्यक्ति को बेच रहे हो। इसके अलावा भी कई बार इसकी जरुरत पड़ जाती है।

जानिए NOC का मतलब

आपको बता दे NOC यानि No Objection Certificate जो इस बात को पुख्ता करता है, कि आप अपनी कार का लोन चुका चुके हैं और अब आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई कर्ज बकाया नहीं है। इसके साथ अगर आप कभी अपने वाहन का रंग बदलवाना चाहें, तब भी आपको NOC की जरुरत पड़ती है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Https://Parivahan.Gov.In/Parivahan/Hi की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  • यहां पर Application For No Objection Certificate’ विकल्प को सेलेक्ट कर, अगले पेज पर मांगी गयी जरूरी डिटेल को भरें।
  • इसके बाद ‘वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर/चेसिस नंबर’ पर क्लिक करें।
  • फिर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इस पर आने वाला OTP जनरेट करें।
  • वेबसाइट एक एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट होगा, जिस पर एप्लीकेशन फॉर्म पर दिया गया डेटा क्रॉस-चेक कर सकते हैं।
  • इस एप्लिकेशन में कार इंश्योरेंस की जानकारी नहीं भरी हो, तो उसे भी भर दें।
  • अब नया RTO कोड भरकर सेव पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्रोसेस पूरा होने पर अकाउंट की पेमेंट करें, साथ ही पेमेंट रिसीप्ट का प्रिंट जरूर लें।
  • ये प्रोसेस पूरा होने के बाद, जरूरी डाक्यूमेंट्स और पेमेंट रिसिप्ट लेकर RTO ऑफिस जाएं।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली में छाया डेंगू का कहर, पिछले एक हफ्ते में सामने आए 247 नए मरीज, अब तक 7 की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox