Thursday, May 9, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Jasprit Bumrah: IPL के इतिहास में पहली बार बुमराह ने 5 विकेट...

Jasprit Bumrah: IPL के इतिहास में पहली बार बुमराह ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जो अब तक बेंगलुरु टीम के खिलाफ उनके अलावा कोई नहीं कर पाया था।

17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

टॉस हारकर जब आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई तो वह बुमराह ही थे जिन्होंने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को इशान किशन के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में पांचवीं बार कोहली को आउट किया। इसके बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अगली गेंद पर महिपाल लोमरोर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उन्होंने अपना तीसरा विकेट हासिल किया।

बुमराह का कहर यहीं नहीं रुका और उन्होंने 19वें ओवर में दूसरी बार लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। उन्होंने सौरव चौहान और वी विजयकुमार को आउट करके आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

ये भी पढ़े: QS World University Ranking 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन!

आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले बुमराह एकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का था, जिन्होंने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

IPL में दो बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज

बता दें, जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले वह आईपीएल के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। इससे पहले जेम्स फॉकनर, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार ऐसा कर चुके हैं। अब उनमें बुमराह भी शामिल हो गए हैं।

Read More:

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular